आशा कोठारी

देहरादून:

नवरात्रि के पहले दिन संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद् द्वारा एपण महोत्सव 2023 का शुभआरम्भ कर मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के वीडियो संदेश के माध्यम राज्य में 15 अक्टूबर से 12 नवम्बर दीपावली तक एपण महोत्सव मनाये जाने का आह्वाहन भी किया गया। रविवार को संस्कृति साहित्य की उपाध्यक्ष्य के कार्यालय का उद्घाटन भी वेद मंत्रोउच्चार के साथ किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष्य श्री महेन्द्र भट्ट ने परिषद् की उपाध्यक्ष्य मधु भट्ट को एपण कला महोत्सव की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति कला साहित्य को देश दुनिया में नये रूप में पहचान मिलेगी ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। उपाध्यक्ष संस्कृति, साहित्य एवम कला परिषद मधु भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में कला का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इनके संरक्षण हेतु उत्तराखंड संस्कृति साहित्य कला परिषद् प्रतिबद्ध रहेगा। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सविता कूपर, विधायक श्री उमेश शर्मा काउ, विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेष श्रीमती अनीता ममगाई, महिला आयोग की अध्यक्ष्य श्रीमती कुसुम कण्डवाल, विद्युत नियामक अयोग के अध्यक्ष्य श्री डीपी गैरोला, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष्य पदमश्री डा. आरके जैन, बीकेटीसी के अध्यक्ष्य श्री अजेन्द्र अजय, राज्य सूचना आयुक्त श्री विवेक शर्मा, पदमश्री श्रीमती बसन्ती बिष्ट, बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष्य श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष्य श्री कैलाश पंत के अतिरिक्त महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द गिरी जी महाराज, श्री अमनदीप महाराज, अखिल भारतीय संत समिति दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष्य, दर्शन भारती, आशा कोठारी, ईश्वर नेगी, विजय लक्ष्मी शर्मा भी श्रीमती मधु भट्ट को बधाई व आर्शीवाद देने पहुँचे। कार्यक्रम में नन्दा देवी राजजात, उप्रती सिस्टर्स की देवी स्तुति ने भी समा बांधा। संचालन श्रीमती साधना शर्मा द्वारा किया गया।