आशा कोठारी

देहरादून:

देहरादून। नवरात्रों के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिचंद सेमवाल ने बताया कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर उत्तराखंड सरकार द्वारा नारी शक्ति के सम्मान में 22 अक्टूबर को सुबह 12 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय परिसर के मुख्य सेवक सदन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के हाथों आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति पत्र वितरण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।