पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी के नेतृत्व में पिटकुल के कर्मियों द्वारा राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ गायन किया गया तथा देश के यशवस्वी एवं दूरदृृष्टा मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना गया।

देहरादून -आशा कोठारी

राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पिटकुल में दिनांक 07.11.2025 को पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी के नेतृत्व में पिटकुल के कर्मियों द्वारा ‘‘वंदे मातरम्’’ गायन किया गया तथा देश के यशवस्वी एवं दूरदृृष्टा मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना गया।

राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी के नेतृत्व में पिटकुल के कर्मियों द्वारा आज दिनांक 07.11.2025 को राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ गायन किया गया तथा देश के यशवस्वी एवं दूरदृृष्टा मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना गया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय श्री पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा पिटकुल के समस्त कार्मिकों एवं संविदा कर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।

इसके साथ ही उनके द्वारा आज के शुभ दिन पर देश के यशवस्वी एवं दूरदृृष्टा मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन कि ‘‘ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धि न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो हम भारतवासी पा न सके’’ तथा ‘‘आज आत्म निर्भर भारत के विजन की सफलता मेक इन इन्डिया का संकल्प और वर्ष 2047 तक विकसित भारत की ओर बढते हमारे कदम’’ का उल्लेख करते हुये साथ ही प्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मूलमंत्र ‘‘सरलीकरण, समाधान एवं संतुष्टि’’ एवं ‘‘विकल्प रहित संकल्प’’ का स्मरण कराते हुये अवगत कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं माननीय मुख्य सचिव एवं अध्य्क्ष पिटकुल श्री आनंद वर्धन जी तथा प्रमुख सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम जी के कुशल मार्ग दर्शन में पिटकुल निरंतर प्रगति की और अग्रसर है इसके साथ ही पिटकुल के कार्मिकों से आह्वाहन किया गया कि सभी कार्मिक मिल-जुल कर टीम वर्क एवं ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक’’ की भावना रखते हुये और अधिक मेहनत एवं ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे तथा भविष्य के लिये पिटकुल द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं उनको निर्धारित समय से पूर्व पूरा करेंगे तथा पिटकुल को देश ही नहीं वरन विश्व की नम्बर एक पारेषण कम्पनी बनाएंगे।

इस अवसर पर निदेशक परिचालन द्वारा भी सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये सम्बोधित किया गया कि सभी कार्मिकों को मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा कही गयी बातों को आत्मसात करना चाहिये।

इसके साथ ही पिटकुल के विभिन्न कार्यालयों एवं उपकेन्द्रों मे भी राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम्’’ गायन किया गया तथा देश के यशवस्वी एवं दूरदृृष्टा मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता, श्री कमल कान्त, श्री ईला चन्द, श्री अनुपम सिंह,
श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (वित्त) श्री मनोज कुमार, कम्पनी सचिव, श्री अरूण सभरवाल, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, अधीक्षण अभियन्ता, श्री नीरज पाठक, श्री मन्तराम, श्री ए0पी0 आर्य, श्री ललित कुमार, श्री राजकुमार, श्री सचिन रावत, श्रीमती सायमा कमाल, अधिशासी अभियन्ता श्री राजीव सिंह, श्री जगवीर सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री तरूण सिंघल लेखाधिकारी, श्री दीपक पाण्डे, श्रीमती राधिका गर्ग, श्री राहुल पंवार सहायक अभियन्ता, श्री हिमांशू डोभाल, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, श्रीमती वीणा, श्रीमती पूनम, निजी सचिव, श्री आनन्द मोहन सिंह नेगी, अवर अभियन्ता, श्री अजय रावत, श्री अनुज, श्री राजेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम, श्रीमती दीपा रानी रावत राणा, श्री विपिन कुमार पाल, सुश्री गीता भट्ट, कार्यालय सहायक-प्रथम श्रीमती ममता, श्री इमरान, लेखाकार श्रीमती वनीता पटवाल, सहायक लेखाकार श्रीमती शीबा अली, संविदाकर्मी श्री विनोद ध्यानी, श्री मोहित गुसांई, श्री मोहित सोलंकी, एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।