माननीय मुख्य मंत्री जी के व्यक्तिगत आमत्रंण निमत्रंण पर हमें भी इस सम्मेलन/ कार्यक्रम में भाग लेने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ -पं०सुन्दर लाल उनियाल

देहरादून -आशा कोठारी

प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन 🙏🌹

माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी मुख्य मंत्री, उत्तराखंड द्वारा दिनाँक 5 नवम्बर 2025 को उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जंयती मनाने से पूर्व उत्तराखंड से बाहर सम्पूर्ण भारतवर्ष में रह रहे अपने परिवारजनों (प्रवासी उत्तराखंडी) भाई बहनों के लिये राजधानी देहरादून में एक वृहद सम्मेलन का आयोजन किया गया।

माननीय मुख्य मंत्री जी के व्यक्तिगत आमत्रंण निमत्रंण पर हमें भी इस सम्मेलन/ कार्यक्रम में भाग लेने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सम्मेलन की भव्यता एवं दिव्यता के साथ साथ सभी कार्यक्रम जो कई चरणों में थे, उच्च कोटि के रहे। जिसमें विशेष रुप से श्री गौरा देवी के इतिहास की नाटक के माध्यम से जो उत्कृष्ट श्रेणी की प्रस्तुति की गयी, विशेष आर्कषण का केन्द्र रही।

इसके लिये दुन विश्व विद्यालय की कुलपति श्रीमती डंगवाल जी का विशेष आभार, जिनके कुशल प्रशासन में सम्मेलन के सभी कार्यक्रम समयबद्ध एवं विधिवत रुप से सम्पन्न हुये।

इसके पश्चात परम स्नेही एवं श्रदैय श्री पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री जी के निवास पर प्रवासी उत्तराखंडियों की विभिन्न समस्यायें और उनके समाधान के साथ साथ उत्तराखंड के समग्र विकास पर व्यापक व सारगर्भित विर्मश भी हुये।

धन्य अस्मि भारत त्वेन हमारा भाग्य है और हम परम सौभाग्यशाली हैं कि हम भारतीय और उत्तराखंडी हैं और हमारा जन्म भी इस देवभूमि में हुआ है।

माननीय मुख्य मंत्री श्री धामी जी, श्रीमती सुरेखा डंगवाल, कुलपति, दुन विश्वविद्यालय, श्री पुरन चन्द नैनवाल, उपाध्यक्ष, प्रवासी प्रकोष्ठ, श्री नौटियाल जी के साथ शासन प्रशासन के समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों का जिन्होंने कर्मठता के साथ इस सम्मेलन को भव्यता एवं दिव्यता प्रदान की। हम प्रवासी उत्तराखंडी भाई बहनों की ओर से आप सभी को हृदय की गहराईयों से आभार एवं धन्यवाद देते है।

भगवान श्रीबदरीकेदार एवं श्री जागेश्वर महादेव जी के श्रीचरणों में इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी परिवारों के सदैव सुखी, स्वस्थ, निरोगी तथा दीर्घायु जीवन के लिये प्रतिपल कामना व प्रार्थना भी करते हैं।
पं०/ई०सुन्दर लाल उनियाल
नैतिक शिक्षा व आध्यात्मिक प्रेरक
दिल्ली/गा०बाद/देवभूमि उत्तराखंड
🌹🙏🌹