राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

देहरादून:

आशा कोठारी

दिनांक 1 दिसम्बर 2025 श्री गुरु राम राय (पी जी) कॉलेज, देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के सहयोग से एक दिवसीय स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सुबह 09:00 बजे किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ आनंद सिंह राणा एवं डॉ एम एस अंसारी ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कोई भी आपदा बिना जन सहयोग के नियंत्रित नहीं की जा सकती है ।इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता मनोड़ी ध्यानी ने कहा की रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है साथ ही यह भी कहा महाविद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों को जो समाज एवं राष्ट्रहित में है उनमें सर्वाधिक भाग लेने का प्रयास करता है।इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो एच वी पंत, प्रो दीपाली सिंघल, डॉ अनुराधा वर्मा प्रो संदीप नेगी , डॉ हरीश जोशी, डॉ मनोज बलूनी, डॉ अनिता मालियान,डॉ अरविंद नोटियाल, प्रो संजय पड़लिया, प्रो ए पी सिंह, डॉ विवेक कुमार,रेड क्रॉस से कल्पना बिष्ट,पुष्पा भल्ला,सुखविंदर तथा श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक विभाग के कॉर्डिनेटर श्री अमित चंद्रा ,डॉ ,सुप्रीत भंडारी, अमित,बिपिन,विशाल, अमन, विकास एवं शक्ति आदि उपस्थित रहे। ऐन अंत में कार्यक्रम अधिकारी अनीता मनोरी ध्यानी ने सभी का धन्यवाद किया इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल 70 यूनिट रक्तदान किया गया