चम्पावत / देहरादून:
आशा कोठारी


विकास खण्ड चम्पावत में अपर सचिव मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन श्री मनमोहन मैनाली ने 29 नवम्बर को ग्राम बचकोट पोलप, रायल तथा तामली क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत तामली में रात्रि विश्राम कर चौपाल का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली।
ग्रामीणों द्वारा अपर सचिव के समक्ष पेयजल एवं सोलर हैण्डपम्प की मरम्मत, जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु चैनलिंक फेंसिंग, रायल से टनकपुर–जौलजीवी मोटरमार्ग तक 6 किमी सड़क निर्माण, जन औषधि केंद्र की स्थापना, 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था और जन सेवा केंद्र (आधार सेंटर) खोले जाने जैसी मुख्य मांगें शामिल रहीं।
अपर सचिव ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को पेयजल योजना की तत्काल मरम्मत तथा आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान उन्होंने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नौलो पेयजल योजनाओं, सीसी मार्गों एवं अन्य सार्वजनिक ढांचों के पुनर्निर्माण/मरम्मत हेतु खंड विकास अधिकारी चम्पावत को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री शैलेश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री मनोज कुमार जोशी, ग्राम प्रधान पोलप श्री विपिन सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान तामली श्री गणेश जोशी, श्री प्रकाश बोहरा, श्री देवेन्द्र जोशी, श्री प्रहलाद सिंह, श्री मुकेश उरियाल, श्री राजेश पाण्डेय, श्री शिवदत्त जोशी, श्री नवीन जोशी, श्री प्रकाश जोशी, श्री विनोद जोशी, श्री ललित जोशी, श्री दीपक जोशी, श्री कमल जोशी (प्रधानाध्यापक जीआईसी), एसएसबी से श्री लेख चन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।