दिल्ली / देहरादून:
आशा कोठारी
केदारनाथ विधानसभा में जीत का परचम लहराने वाली नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती आशा नौटियाल नई दिल्ली में पौड़ी सांसद श्री अनिल बलूनी के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंची, उन्होंने इस दौरान गृहमंत्री को पुष्प गुछ भी भेंट किया, और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया, गृह मंत्री से मुलाकात के बाद विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि आज नई दिल्ली में देश के माननीय केंद्रीय गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट की व उनका अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया, इस अवसर पर सांसद गढ़वाल श्री अनिल बलूनी के अलावा उनके पति रमेश नौटियाल आदि भी मौजूद रहे। उन्होंने अवगत कराया की शिष्टाचार भेंट के दौरान माननीय गृहमंत्री जी ने केदारनाथ उपचुनाव में जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।