देहरादून:
आशा कोठारी
दिनांक 20.11.2024 को वित्तीय वर्ष 2025-26 निर्माण से पूर्व समस्त प्रशासनिक विभागों के बजट कार्य देख रहे अनुभाग अधिकारियों का द्विदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वीर चन्द्र सिंह गढवाली सभागार, सचिवालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सचिव वित्त निदेशक बजट श्री दिलीप जावलकर महोदय द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 बजट निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। बजट निदेशालय द्वारा नई मांग के अतिरिक्त अन्य बजट मांग हेतु पूर्ण रूप से ऑनलाईन प्रक्रिया की अपेक्षा की गई है। नवाचार के आलोक में प्रदेश में कार्यरत मानव संसाधन के विवरण तथा जेण्डर बजट हेतु भी ऑनलाईन व्यवस्था की गई है।
पूर्व के अनुभव के दृष्टिगत सचिव वित्त द्वारा बताया गया कि बजट निर्माण में प्रशासनिक विभाग द्वारा बजट मांग को आई०एफ०एम०एस० में upload करने हेतु विलम्ब किया जाता है तथा साथ ही upload करने में असमर्थता भी व्यक्त जाती रही है। यह भी देखा गया है कि प्रशासनिक विभाग द्वारा प्रेषित औचित्य आदि स्वतः स्पष्ट नहीं होते हैं। इसी आलोक में सचिव वित्त द्वारा उपस्थित समस्त अनुभाग अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक, कोषागार श्री दिनेश चन्द्र लोहनी एवं डाटा सेन्टर के अधिकारियों द्वारा ऑनलाईन बजट अपलोड करने के सम्बन्ध में Demo दिया गया। बजट निर्माण सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं पर भी सलाहकार बजट, श्री एल०एन० पन्त द्वारा प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेण्डर बजट का विवरण भरने हेतु श्री आतिफ, टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर, जेण्डर बजट (भारत सरकार) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इसके अतिरिक्त एन.आई.सी. के अधिकारियों द्वारा भी ई-आफिस पर शासनादेश अपलोड किये जाने हेतु Demo दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बजट अधिकारी श्री मनमोहन मैनाली, वरिष्ठ शोध अधिकारी श्री अमित वर्मा सहित बजट निदेशालय के अन्य अधिकारी एवं सचिवालय के अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे।