ऋषिकेश / देहरादून:
आशा कोठारी



इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर पी के सिंह थे।उन्होने अपने संबोधन में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के इस सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी व कहा कि बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्हें पारिवारिक स्थितियों के कारण रोजगार करना पड़ता है अब उन्हें रोजगार के साथ-साथ अपनी उच्च शिक्षा भी ग्रहण करने का अवसर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कारण मिल रहा है । उन्होंने माननीय कुलपति द्वारा निशुल्क निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम की भी सराहना की इसके लिए ऋषिकेश अध्ययन केंद्र की भी प्रशंसा की।
उत्तराखंड मुक्त वि०वि० के क्षेत्रीय निदेशक श्री गोविन्द सिह ने द्दात्र छात्राओं को विभिन्न जानकारियां प्रदान की।उन्होने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का परिसर हल्द्वानी में स्थित है और इसका परिसर 25 एकड़ भूमि में बना हुआ है जो एक ग्रीन कैम्पस है इस विश्वविद्यालय में 90 से अधिक पाठ्यक्रमो का संचालन किया जा रहा है जिसमें ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते हैं। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि हर एक जो शिक्षा से वंचित रह गए हैं उन्हें शिक्षा उच्च स्तर शिक्षा प्रदान की जाए और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय इंटरनेट के माध्यम से अपने हर विद्यार्थी को सिलेबस एंड नोट्स प्रोवाइड करते हैं और उनके प्रोफेसर के लेक्चर ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों को दिए जाते हैं व एफएम व प्रोडकास्ट भी कराया जाता है । विश्वविद्यालय के सभी कोर्स के नोट्स और उनसे रिलेटेड जानकारी ऑनलाइन माध्यम से शिक्षाथियो को दी जाती है उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के बहुत सारे स्टडी सेंटर अलग-अलग जिलों में बनाए गए हैं ताकि बच्चे आसानी से वहां पर संपर्क कर सके और अपनी समस्या का समाधान पा सके जिससे उन्हें बहुत दूर हल्द्वानी जाने की कोई आवश्यकता नहीं रह जाती है।
इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ एस के कुडियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय किया उन्होंने इस अध्ययन केंद्र पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पंजीकृत द्दात्र, छात्राओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। ऋषिकेश परिसर के विज्ञान संकायाअध्यक्ष प्रो० एस०पी० सती ने कहा कि बहुत से ऐसे विद्यार्थी जिसको अच्छे प्राप्तांक प्राप्त होने की दशा में रेगुलर कोर्स में प्रवेश नहीं मिल पाता है ऐसे में वे छात्र उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त कर आज बहुत उच्च पदों पर सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत है ।
अंत में इस अध्ययन केंद्र के सह-समन्वयक डॉ श्रीकृष्ण नौटियाल ने इस संगोष्ठी में आये सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दीक्षारम्भ कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से 90 शिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर ऋषिकेश परिसर के प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।