देहरादून:
आशा कोठारी






* प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गयी।
* श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल श्री पी0सी0 ध्यानी, जी की गरिमामय उपस्थिति में पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ताः-
पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी की अध्यक्षता तथा निदेशक (परिचालन) श्री जी0एस0 बुदियाल एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आज दिनांक 29.11.2025 को उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेंट कर उनके द्वारा प्रस्तुत 14 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता की गयी। वार्ता से पूर्व प्रबन्ध निदेशक द्वारा वार्ता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को गुलाब की कलियां देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
संगठन के मांग पत्र के मुख्य बिन्दु कार्मिकों की पदोन्नति एवं स्थायीकरण एवं वेतन विसंगति तथा हरिद्वार एवं रूड़की स्थित चिकित्सालयों को कारपोरेशन के पैनल पर लिये जाने तथा कैश-लैस व्यवस्था पर चिकित्सालयों को पैनल पर लिये जाने से सम्बन्धित प्रकरण थे। जिस पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा संगठन की मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही कर मांगो का निस्तारण करने का आश्वासन प्रदान किया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि पिटकुल में कामिकों की नियमानुसार ससमय नियमितीकरण, स्थायीकरण एवं पदोन्नति हेतु कार्यवाही की जाती है। इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन, देहरादून की अधिसूचना संख्या 287038/xxx (2)/2025-E 26213, दिनांक 28-03-2025 के द्वारा प्रख्यापित उत्तराखण्ड सरकारी सेवक पदोन्नति के लिये अर्हकारी सेवा में शिथिलीकरण नियमावली, 2025 को पिटकुल में अंगीकार किया गया है।
इसके साथ ही अवगत कराया गया कि मेदान्ता द-मेडिसिटी, गुरूग्राम, सभी रोगों हेतु तथा मैट्रो हाॅस्पिटल, नोएडा हृदय रोगों हेतु कैश-लैस व्यवस्था पर पिटकुल के पैनल पर अनुबन्धित हैं।
इसके साथ ही उनके द्वारा संगठन द्वारा उठाये गये वेतन विसंगति एवं कार्मिकों की बीमा दुर्घटना सम्बन्धित माँग के सम्बन्ध में मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त मांगों को तीनों निगमों की संयुक्त कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
द्विपक्षीय वार्ता में उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन की ओर से संगठन के अध्यक्ष, श्री सूर्य प्रकाश पुरोहित, प्रमुख महामंत्री, श्री सोहन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष, श्री मनोनीरज मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री दीपक सैनी, प्रान्तीय महामंत्री, श्री लक्ष्मण कुमार मौर्य, महामंत्री, श्री मोहन चन्द्र पाठक, सदस्य, श्री वीरपाल सिंह, पंकज ध्यानी, श्री वीरेन्द्र कुमार सैनी, श्री संजय रतूड़ी उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ताः-
पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी की अध्यक्षता तथा निदेशक (परिचालन) श्री जी0एस0 बुदियाल एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आज दिनांक 29.11.2025 को उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भेंट कर उनके द्वारा प्रस्तुत 01 सूत्रीय मांग एवं अन्य 7 बिन्दुओं पर वार्ता की गयी। वार्ता से पूर्व प्रबन्ध निदेशक द्वारा वार्ता में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को गुलाब की कलियां देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
एसोसिएशन के मांग पत्र के मुख्य बिन्दु कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय आख्याओं, स्थायीकरण एवं वेतन विसंगति तथा कैश-लैस व्यवस्था पर चिकित्सालयों को पैनल पर लिये जाने से सम्बन्धित प्रकरण थे। जिस पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा संगठन की मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही कर मांगो का निस्तारण करने का आश्वासन प्रदान किया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि पिटकुल में कामिकों की नियमानुसार ससमय नियमितीकरण, स्थायीकरण एवं पदोन्नति हेतु कार्यवाही की जाती है।
इसके साथ ही अवगत कराया गया कि मेदान्ता द-मेडिसिटी, गुरूग्राम, सभी रोगों हेतु तथा मैट्रो हाॅस्पिटल, नोएडा हृदय रोगों हेतु कैश-लैस व्यवस्था पर पिटकुल के पैनल पर अनुबन्धित हैं।
प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा संगठन द्वारा उठाये गये वेतन विसंगति एवं कार्मिकों की बीमा दुर्घटना सम्बन्धित माँग के सम्बन्ध में मानव संसाधन एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त मांगों को तीनों निगमों की संयुक्त कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
द्विपक्षीय वार्ता में उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन रावत, केन्द्रीय महासचिव, श्री नितिन कुमार तिवारी, केन्दीय उपाध्यक्ष, श्री यशपाल सिंह बिष्ट, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सुनील उनियाल, केन्द्रीय उपमहासचिव, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के युवा, ऊर्जावान एवं यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश के आदरणीय मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष पिटकुल तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) के दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन एवं कार्मिकों की अथक मेहनत से पिटकुल द्वारा नित नई ऊँचाईयों को छू रहा है।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन एवं उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर्स के पदाधिकारियों से भी अपेक्षा की गयी उनके संगठनों के अधिकारी कर्मचारी भी प्रबन्धन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुये सरकार की जीरो टोलेरेंस की नीति के तहत ईमानदारी, लगन एवं मेहनत से कार्य कर कारपोरेशन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें एवं पिटकुल ही नहीं वरन ऊर्जा के अन्य निगमों यूपीसीएल और यूजेवीएन लि0 को भी देश की अग्रणी ऊर्जा इकाईयां बनाने में अपना सहयोग करें।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन एवं उत्तराखण्ड पावर जूनियर इन्जीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक महोदय को वार्ता हेतु समय दिये जाने एवं कार्मिकों को समय पर वित्तीय स्तरोन्नयन अनुमन्य करने, कामिकों के स्थायीकरण एवं नियमितिकरण आदेश जारी करने पर धन्यवाद प्रेषित करते हुये अवगत कराया गया कि प्रबन्ध निदेशक महोदय हमेशा कार्मिक हितों का ध्यान रखते हैं तथा कार्मिकों को समय से उनके सेवाहित लाभ अनुमन्य करने हेतु प्रतिबद्ध रहते हैं।
अन्त में प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों को द्विपक्षीय वार्ता में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये जाने एवं सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वार्ता का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी के साथ निदेशक (परिचालन)-श्री जी0एस0 बुदियाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0)-श्री अशोक कुमार जुयाल, उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0)-श्री विवेकानन्द, वरिष्ठ लेखाधिकारी-श्री तरूण सिंघल, सहायक लेखाधिकारी-श्री राजेश अरोड़ा, कार्यालय अधीक्षक-प्रथम-श्री कमल सिंह नेगी, लेखाकार-श्री शिवराज पुण्डीर एवं कार्यालय सहायक-प्रथम-श्री इमरान खान उपस्थित रहे।
श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति कार्यक्रम:-
इसके साथ ही पिटकुल परिवार से दिनांक 30.11.2025 को श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 29.11.2025 को पिटकुल परिवार के मुखिया प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी की गरिमामय उपस्थिति में श्री कमल कान्त को सम्मान सहित विदाई देने पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन में सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पिटकुल मुख्यालय में कार्यरत कार्मिक उपस्थित हुये। इसके साथ ही प्रदेश में पिटकुल के विभिन्न कार्यालयों/उपसंस्थानों में कार्यरत कार्मिक भी ऑन लाईन के माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुये।
सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात निदेशक परिचालन, श्री जी0एस0 बुदियाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0) श्री ए0के0 जुयाल, श्री ईला चन्द, श्री अनुपम सिंह, श्री पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता श्री मन्तराम, उपमहाप्रबन्धक (वित्त) श्रीमती शालू जैन, उपमहप्रबन्धक (मा0सं0) श्री विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता, श्री धर्मेन्द्र डबराल, श्री एस0डी0 शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री तरूण सिंघल, सहायक अभियन्ता, श्री मंगत राम, श्री प्रवीण बंसल, श्रीमती निधि भट्ट, श्रीमती वीणा, निजी सचिव, श्री आनन्द मोहन सिंह नेगी, श्री सोहन ध्यानी इत्यादि द्वारा श्री कमल कान्त जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा आयोजन में उपस्थित श्री कमल कान्त की धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा जी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
तदोपरान्त श्री विवेकानन्द, उपमहाप्रबन्धक (मा0सं0) द्वारा श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता का अभिनन्दन पत्र पढा गया, जिसको प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा श्री कमल कान्त जी को सौंपा गया।
इस अवसर पर श्री कमल कान्त द्वारा अपने संस्मरणों को साझा करते हुये अवगत कराया गया कि प्रबन्ध निदेशक महोदय के मार्गदर्शन एवं उनसे प्रेरित होकर हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया तथा हमेशा उनको जो भी लक्ष्य दिये गये उनको पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर श्री कमल कान्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी कार्मिकों के प्रति उदार रहते हैं तथा वह कार्मिकों की समस्याओं के निदान हेतु हमेशा समर्पित रहते हैं।
इस अवसर पर श्री प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा श्री कमल कान्त के साथ अपने संस्मरणों को साझा करते हुये अवगत कराया कि श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता एक कुशल अभियन्ता हैं तथा वह अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग एवं प्रतिबद्ध रहे हैं तथा सभी कार्मिकों से उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा श्री कमल कान्त जी को शाॅल उढाकर तथा अवकाश नगदीकरण का चैक एवं उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया तथा भविष्य हेतु उनके एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के निरोग एवं लम्बी आयु की कामना की गयी। इसके साथ ही सभी कार्मिकों से आह्वाहन भी किया गया कि श्री कमल कान्त की भांति वह भी मेहनत, कर्मठता, ईमानदारी, लगन, निष्ठा और मनोयोग से कारपोरेशन के कार्यों को पूर्ण करें।
इस अवसर पर मंच का सफल संचालन श्री अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0ंस0) द्वारा किया गया तथा पिटकुल के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भौतिक रूप में एवं ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।