आशा कोठारी
देहरादून:



देहरादून झाझरा स्थित शुविख्यात सुभारती हॉस्पिटल के प्रमुख विपणन एवं प्रचार प्रसार विभाग के डॉक्टर प्रशांत कुमार भटनागर ने बताया कि हॉस्पिटल आम जनता तक मेडिकल चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। सुभारती अस्पताल द्वारा 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक बोधि उत्सव के उपलक्ष में सुभारती हॉस्पिटल जनहित में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का पखवाड़ा चला रहा है। सुभारती मातृत्व योजना निःशुल्क के तहत अस्पताल में निशुल्क ओपीडी परामर्श ओपीडी सुविधाओं में भी विशेष छूट दी जा रही है। वहीं नॉर्मल डिलीवरी, निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अंतर्गत 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा।