गिरीश भट्ट

देहरादून:

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मैक्स अस्पताल देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय के अपने सहयोगी श्री किशोर भट्ट के पिताजी श्री मुरारी लाल भट्ट के देहावसान पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उधर दूसरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट वे भाजपा नेत्री श्रीमती आशा कोठारी आदि ने भी अपनी शौक संवेदना व्यक्त की है।