देहरादून
आशा कोठारी
सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में कोठारी परिवार के प्रिंस कोठारी ने भी सर्वोच्च अंक प्राप्त कर कोठारी परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
देहरादून जिले के ग्राम भगवानपुर (भाऊवाला) निवासी प्रिंस कोठारी ने सीबीएससी बोर्ड कक्षा -10 th में 92% अंक प्राप्त करके बलूनी पब्लिक स्कूल विद्यालय तिलवाडी एवं अपने परिवार का नाम रोशनकिया है। प्रिंस कोठारी की इस सफलता पर उनके दादा श्री वाचस्पति कोठारी, पिता श्री हर्ष कोठारी, माता श्रीमती पूनम कोठारी ने खुशी जताई है। प्रिंस कोठारी ने अपनी सफलता के लिए अपने गुरुजनों, दादा, वह माता-पिता का आशीर्वाद बताया। वह आगे चलकर देश का योग्य नागरिक बनने की चाहत रखते हैं।